मां कामाख्या देवी - असम
51 शक्तिपीठों में से एक कामाख्या शक्तिपीठ बहुत ही प्रसिद्ध और चमत्कारी है।
![]() |
कामाख्या रेलवे स्टेशन |
मेरे सभी पाठको को मेरा प्रणाम। मैं निलेश रिशु मेरे ब्लॉग सफरनामा में आपका स्वागत करता हु,इस ब्लॉग में मैं आपको भारत के पूर्वी भाग में असम राज्य के गुवाहाटी स्थित 51 शक्तिपीठ में से एक मां कामाख्या देवी की जानकारी दूंगा |
मां कामाख्या के दर्शन के लिए हम निकले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन से,हमारी यात्रा कुल 25 घण्टों में पूरी हुई,
जहा हम गोरखपुर से चल कर देवरिया होते हुए बिहार के छपरा, हाजीपुर,नौगछिया,कटिहार व किशनगंज होते हम पहुंचे पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी तथा यहां से होते हुए असम राज्य के गुवाहाटी स्थित कामाख्या रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और वहां एक रात बिताने के बाद अगली सुबह हम शक्तिपीठ मंदिर मां कामाख्या देवी का दर्शन करने चल पड़े, वहां पहुंच देखा कि हजारों भक्तों की लाइन लगी पड़ी है जो तकरीबन 7 - 8 घंटे तक के इंतजार के बाद माता के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होता परंतु ऐसा नहीं हुआ हम वहां स्पेशल टिकट लेकर एक अलग लाइन में लग गए, स्पेशल टिकट का दाम ₹500 था और हम सभी या टिकट लेकर के 1 घंटे के इंतजार के बाद माता के दर्शन के लिए पुनः लाइन में लग गए हैं
![]() |
कामाख्या देवालय |
![]() |
महादेव के मंदिर जाते वक्त |
Comments
Post a Comment
How did you like my articles