मेघों का प्रदेश मेघालय

Police Bazar Shillong 



भारत राज्य के पूर्वी हिस्से में 7 बहने कहे जाने वाली राज्य में से एक मेघालय, इसे मेघों ( बदलो) का गृह भी कहा जाता है। इस प्रदेश में आपको घूमने को बहुत सी जगह मिलेंगे जिनमे से आप प्रमुख तौर पे चेरापूंजी, मौलिंगनोंग, दावकी, मोसिनराम, मोसमाई cave, डबल डेकर रूट ब्रिज, व सेवेन सिस्टर वॉटर फॉल तथा बहुत सी मनमोहक जगह घूमने को मिलेगा।

❤️❤️❤️




इस प्रदेश की राजधानी शिलांग है जो बेहद खूबसूरत और शांति सन्देश से भरा हुआ है, इस प्रदेश का दूसरा छोर बांग्लादेश को छूता है,जो की दावकी गांव के उम्मोनगोट नदी पर भारत बांग्लादेश के सीमा को बांटती है।

एक तरफ जहां यह प्रदेश स्वच्छता का संदेश देता है वही


Asia's Cleanet Village

मोलिंगनोंग, यह एशिया का सबसे क्लीन गॉव है, यहां आपको प्रकृति की सुंदर ऐसी देखने को मिलेगी मानो साक्षात यहां भगवान का वास हो।


Elephant Fall

दूसरी ओर यहां के प्रकृति को आपके कल्चर के साथ जोड़े रहता है।

उम्मोनगोट नदी ( दावकी ) 


जी, ये वही नदी है से हम क्रिस्टल क्लियर रिवर कहते है, यहां प्रकृति की खूबसूरती और मानो की उसका दिल यहां ही बसा हो। इस जगह पर आने के बाद आपको वापस जाने की इच्छा ही नहीं होगी, अपने आप में कैद कर लेता है यह खूबसूरत पल ।


आइए आपको बताते है हम यहां पर कैसे पहुंचे ~

यहां जाने के लिए हम दिल्ली से बनारस या गोरखपुर होते हुए सिवान, छपरा,मुजफ्फरपुर,बरौनी,कटिहार, किशनगंज होते हम पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी होते रंगिया जं. से गुवाहाटी पहुंचते है जो कि शिलांग पहुंचने का नजदीक रेलवे स्टेशन है, तथा यहां नजदीक में शिलांग का उमरोई हवाई अड्डा आधिकारिक हवाई अड्डा है। आप यहा तक रोड के माध्यम से भी आ सकते है।



Comments

Popular posts from this blog

आओ देखे व समझें उत्तराखंड के कुछ जगहों के बारे में .....