Posts

Showing posts from November, 2023

मां कामाख्या देवी - असम

Image
  51 शक्तिपीठों में से एक  कामाख्या शक्तिपीठ  बहुत ही प्रसिद्ध और चमत्कारी है।   कामाख्या रेलवे स्टेशन   मेरे सभी पाठको को मेरा प्रणाम। मैं निलेश रिशु मेरे ब्लॉग सफरनामा में आपका स्वागत करता हु,इस ब्लॉग में मैं आपको भारत के पूर्वी भाग में असम राज्य के गुवाहाटी स्थित 51 शक्तिपीठ में से एक मां कामाख्या देवी की जानकारी दूंगा | मां कामाख्या के दर्शन के लिए हम निकले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे स्टेशन से,हमारी यात्रा कुल 25 घण्टों में पूरी हुई, जहा हम गोरखपुर से चल कर देवरिया होते हुए बिहार के छपरा, हाजीपुर,नौगछिया,कटिहार व किशनगंज होते हम पहुंचे पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी तथा यहां से होते हुए असम राज्य के गुवाहाटी स्थित कामाख्या रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और वहां एक रात बिताने के बाद अगली सुबह हम शक्तिपीठ मंदिर मां कामाख्या देवी का दर्शन करने चल पड़े, वहां पहुंच देखा कि हजारों भक्तों की लाइन लगी पड़ी है जो तकरीबन 7 - 8 घंटे तक के इंतजार के बाद माता के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होता परंतु ऐसा नहीं हुआ हम वहां स्पेशल टिकट लेकर एक अलग लाइन में लग गए, स्पे...