दार्जिलिंग -
जहा मिले सुकून भरी सांस,
मै निलेश रिशु पाण्डेय आपको सादर नमस्कार.
जल्द ही मै दार्जिलिंग की सैर करके आया, बर्फीले और हरे भरे विशाल पहाड़ो से चारो ओर से घिरा दार्जिलिंग शहर वादियो के लिए खूबसूरत माना जाता हैं ।
Way to Darjeeling WB
~ दार्जिलिंग कैसे जाए~
यहां सैलानी गर्मी की छुट्टियों के साथ साथ हर मौसम में घूमने आते है और दार्जिलिंग की वादियों का लुफ्त उठाते है,
ये शहर भारत के पश्चिम बंगाल का हिस्सा है, पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से 64 कि०मी० की दूरी पर है, आप यहां जाने के लिए न्यूजलपाई गुड़ी से या सिलीगुड़ी से प्राइवेट टैक्सी या कार बुक कर सकते है।
आप कहीं से भी आते है तो आपको न्यूजलपाई गुरी रेलवे स्टेशन आना होगा।
यहां सैलानी गर्मी की छुट्टियों के साथ साथ हर मौसम में घूमने आते है और दार्जिलिंग की वादियों का लुफ्त उठाते है,
ये शहर भारत के पश्चिम बंगाल का हिस्सा है, पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से 64 कि०मी० की दूरी पर है, आप यहां जाने के लिए न्यूजलपाई गुड़ी से या सिलीगुड़ी से प्राइवेट टैक्सी या कार बुक कर सकते है।
आप कहीं से भी आते है तो आपको न्यूजलपाई गुरी रेलवे स्टेशन आना होगा।
~ दार्जिलिंग स्पेशल ~
सबसे पहले आपको बता दू की दार्जिलिंग शहर दो चीजों के लिए खूबसूरत है एक तो वहां की दार्जिलिंग हिमलयां ट्रेन (Toy Train) और दूसरा टाइगर हिल जहा से सबसे ऊंची पर्वत कंचनजंगा का दर्शन होता है ।
यदि आपको टॉय ट्रेन का मज़ा लेना हो तो आप एक दिन पहले ऑनलाइन टिकट बुक करके फिर अगले दिन आप टॉय ट्रेन का सफ़र कर सकते है 2 डिब्बो वाली ये ट्रेन आपको पूरा दार्जिलिंग का सैर कराएगी, जिससे आप बहुत अच्छे से मज़े के सकते है ।
और आपको यदि कंचनजंगा देखना है तो सुबह 3-4 बजे ही अपने रूम से निकल के और शेयरिंग टैक्सी या पर्सनल टैक्सी से आप टाइगर हिल जा कर सन राइज के साथ कंचनजंगा का मनोहर दृश्य देख सकते है ।
यदि आपको टॉय ट्रेन का मज़ा लेना हो तो आप एक दिन पहले ऑनलाइन टिकट बुक करके फिर अगले दिन आप टॉय ट्रेन का सफ़र कर सकते है 2 डिब्बो वाली ये ट्रेन आपको पूरा दार्जिलिंग का सैर कराएगी, जिससे आप बहुत अच्छे से मज़े के सकते है ।
और आपको यदि कंचनजंगा देखना है तो सुबह 3-4 बजे ही अपने रूम से निकल के और शेयरिंग टैक्सी या पर्सनल टैक्सी से आप टाइगर हिल जा कर सन राइज के साथ कंचनजंगा का मनोहर दृश्य देख सकते है ।
~कपड़े तथा मौसम~
एक बात हमेशा याद रखें कि दार्जिलिंग का मौसम हमेशा बदलता रहता है कभी स्नो फॉल होता है कभी बारिश भी होती है, हमेशा ठंड के मौसम के कारण ऊनी कपड़े अपने साथ जरूर ले जाए जिससे आपको वहां किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो ।
~ शॉपिंग करे सस्ते में..~
यदि आपको शॉपिंग करना है तो जरूर करे यहां बहुत सस्ती बाज़ार है जहा आपको सारे समान कम मूल्य में मिल जायेगा और आप अच्छे से मार्केटिंग कर लेंगे।
आप दार्जिलिंग के चावरस्ता के मल बाजार में शॉपिंग करे यहां ऊनी कपड़े, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, खिलौने, और सजाने वाली ढेरों चीजे कम दाम में मिल जाएंगी।
आप दार्जिलिंग के चावरस्ता के मल बाजार में शॉपिंग करे यहां ऊनी कपड़े, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, खिलौने, और सजाने वाली ढेरों चीजे कम दाम में मिल जाएंगी।
~ सुंदर बाग का नजारा ~
Tea Garden 🌿
Tea Garden 🌿
दार्जिलिंग चाय के लिए प्रसिद्ध है, चाय की बागवानी यहां ढेरों है जो एक सुंदर दृश्य को दर्शाती है,
यहां खेती सीढ़ीदार आकार में बनी जमीन पर होती है ।
जो बहुत ख़ूबसूरत लगती है।
यहां खेती सीढ़ीदार आकार में बनी जमीन पर होती है ।
जो बहुत ख़ूबसूरत लगती है।
![]() |
चायपत्ती की बागवानी |
अगर आप दार्जिलिंग जाना चाहते है तो खास कर ऑफ सीजन में जाए, और यदि मुझसे कोई सहायता लेनी हो तो मुझे अवश्य ईमेल या मैसेज करे । #nileshrishu
टॉय ट्रेन - दार्जिलिंग स्टेशन |
ई० निलेश रिशु पांडेय
कुशीनगर उत्तर प्रदेश
WhatsApp-8957422294-
Email - nileshrishu929@gmail.com
Twitter -@nileshrishu
Instagram- @nileshrishu
कुशीनगर उत्तर प्रदेश
WhatsApp-8957422294-
Email - nileshrishu929@gmail.com
Twitter -@nileshrishu
Instagram- @nileshrishu
Comments
Post a Comment
How did you like my articles