Posts

Showing posts from September, 2020

Sikkim Gangtok Tour Experience

Image
घू मो सिक्कि म नाथुला पास - छांगू लेक बहुत लोगो को घूमने का शौक होता है, जो चाहते है कि अपनी जिंदगी में वह सारे हसीन पल देखे व महसूस करे जो धरती पर ही स्वर्ग जैसा है । आप सभी दोस्तों को मेरा नमस्कार मैं निलेश रिशु पाण्डेय कुशीनगर उत्तर प्रदेश का रहने वाला हु । घूमने का शौक मुझे भी बहुत है मैं भी चाहता हु देश की सभी जगहों पर जाऊ ,। अब तक मैं नेपाल सहित भारत के 5-6 राज्यो में घूम चूका हूँ । दोस्तों  वर्ष 2019 में मै  सिक्किम (Sikkim) राज्य के गंगटोक(Gangtok) शहर गया था । क्या बताऊँ वाकई में भारत जन्नत कही जाने वाली जगहों मे से सिक्किम भी एक बेहद खूबसूरत जगह है, । बहुत ही साफ- सुथरी, व पॉल्युशन फ्री सिटी है । वहा के लोग बहुत ही व्यावहारिक व नेक है । M G Mark et - Ga ngto k N igh t W al k मेरा 6 दिन का ट्रिप था सिक्किम (Sikkim) का मै अपने दोस्तों के साथ पहले दिन शाम को होटल में पंहुचा , वहाँ हमने होटल पहले से बुक कर रखा था, हम लोग रात होटल में आराम किये फिर, अगली सुबह लोकल साइट सीइंग करने गए , जहा हम लोग नामनम व्यू पॉइंट नाम की जगह पर गये फिर वहा से रोप-वे का मजा लिय...